DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। ओडिशा राज्य कर्मचारियों को अब ज्यादा वेतन का लाभ मिलेगा। सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि की घोषणा कर दी है। इसी के साथ राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 38% से बढ़कर 42% हो चुका है। शासन ने वरिष्ठ नागरिकों के टीआई में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोक सेवकों और सेवानिवृत नागरिकों के लिए डीए और टीआई में वृद्धि की मंजूरी दे है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने सूचना भी जारी कर दे दी है। राज्य सरकार के फैसले का लाभ 7 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा। टीआई और डीए में वृद्धि 1 जनवरी 2023 से लागू होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इस साल दो बार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोत्तरी कर सकती है। संभावनाएं हैं कि जुलाई में भी डीए में वृद्धि होगी। यदि ऐसा होता है तो डीए 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा। साथ ही वेतन में सलाना कम से कम 8,640 रुपये का इजाफा होगा।