आज शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 520 अंक टूटा, निफ़्टी में भी बड़ी गिरावट, देखें आज का बाजार

शेयर बाजार में बुधवार (14 फरवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिल है। जिसके चलते कई निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। जानकारी के अनुसार सेंसेक्स में 520 अंक की गिरावट देखने को मिली जिसके चलते वह 71,035 के स्तर पर शुरू हुआ है। वहीं निफ्टी में भी 165 अंक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे यह 21,578 के स्तर पर शुरूआती कारोबार कर रहा है।

Rishabh Namdev
Updated on -

Stock market today: आज जब सुबह सबेरे भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ा नुकसान झेलने को मिला है। भारतीय शेयर बाजार में 14 फरवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज बाजार शुरूआती कारोबार के दौरान धड़ाम हो गया है। आंकड़ों की बात की जाए तो सेंसेक्स में 520 अंक की गिरावट देखने को मिली जिसके चलते वह 71,035 के स्तर पर शुरू हुआ है। वहीं निफ्टी में भी 165 अंक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे यह 21,578 के स्तर पर शुरूआती कारोबार कर रहा है।

पेटीएम के शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट

जानकारी के अनुसार शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट देखने को मिली है और मात्र 1 ही शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, इसके साथ पेटीएम के शेयर में एक बार फिर 8% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आज के बाजार में निवेशकों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। सुबह सवेरे जब निवेशकों की नींद खुली तो बाजार बड़ी गिरावट के साथ शुरू हुआ।

विभोर स्टील ट्यूब्स का IPO:

हालांकि आज निवेशकों के लिए एक बड़ा दिन भी है दरअसल विभोर स्टील ट्यूब्स का IPO 13 फरवरी से खुल चुका है। जिसके बाद यह सभी आम निवेशकों के लिए 15 फरवरी तक खुला होगा। आपको बता दें की इस IPO का प्राइस बैंड 141 रुपए से लेकर 151 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। वहीं इस इश्यू का साइज तकरीबन 72.17 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

कल का बाजार:

कल, यानी 13 फरवरी को शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला था। जानकारी के अनुसार सेंसेक्स में 482 अंक की तेजी के चलते 71,555 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी में भी 127 अंक की तेजी देखि गई थी, जिसके चलते यह 21,743 के स्तर पर बंद हुआ था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News