Success Story: मां-बेटे की जोड़ी ने किया कमाल, अब हर महीने करते हैं लाखों में कमाई

आज हम आपको मां बेटे की एक जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने Mom's Magic Pickle India के नाम से अपनी कंपनी बनाई थी और आज इसके चर्चे सबकी जुबान पर है।

Success Story : कहते हैं मेहनत करने वालों को सफलता एक दिन अवश्य मिलती है। बता दें कि सफलता उम्र देखकर नहीं मिलती, बल्कि आप जिस भी उम्र में कड़ी मेहनत और लगन से परिश्रम करेंगे, सक्सेस उतनी ही कम उम्र में मिल जाएगी। ऐसी ही एक स्टोरी आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने केवल ₹4000 में अपने बिजनेस कैरियर की शुरुआत की थी और आज वह मंथली करीब ढाई लाख रुपए कमा लेती है। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने 30 स्थानीय महिलाओं को रोजगार भी दे रखा है। दरअसल, आज हम आपको मां बेटे की एक जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने Mom’s Magic Pickle India के नाम से अपनी कंपनी बनाई थी और आज इसके चर्चे सबकी जुबान पर है।

Success Story: मां-बेटे की जोड़ी ने किया कमाल, अब हर महीने करते हैं लाखों में कमाई

मां-बेटे की जोड़ी ने किया कमाल

यह जोड़ी मध्य प्रदेश के अशोक नगर की है। जब सरोज प्रजापति अपने बेटे अमित प्रजापति के साथ मिलकर इस बिजनेस को स्टार्ट किया था। दरअसल, सरोज को यह आइडिया एक टीवी सीरियल देखते हुए आया था। तब उनके मन में ख्याल आया कि उन्हें भी खुद का एक बिजनेस करना चाहिए और उनके आचार को उनके रिश्तेदारों में काफी ज्यादा पसंद किया था। बस इसी आइडिया को उन्होंने बिजनेस में तब्दील कर दिया और आज वह मंथली लाखों रुपए कमा लेती है।

इस तरह बदली किस्मत

हालांकि, शुरुआती दिनों में उन्हें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था लेकिन धीरे-धीरे उनका व्यवसाय बढ़ता गया। तब उनके बेटे अमित ने उनके बिजनेस का प्रचार सोशल मीडिया पर किया, जिससे उन्हें और लोकप्रियता मिली। बता दें कि सरोज अपनी मां से अचार बनाना सीखी है। जब वह अपने मायके में थी, तब उनकी मां खेती करके वापस आने के बाद तरह-तरह के अचार बनाया करती थी। पहली बार 15 साल की उम्र में सरोज ने आचार बनाया था जोकि स्वाद में लाजवाब था। वहीं, अब 18 साल बाद सरोज की किस्मत पूरी तरह से बदल चुकी है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News