Adani Group F PO: ग्रे मार्केट में अडानी ग्रुप की एंट्री की खबर से सबको उत्सुक कर दिया था। इसी बीच हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट और एलआईसी के शेयरों में नुकसान के बाद कंपनी के फपो के फ्लोर प्राइस में कटौती के अनुमान लगाए जा रहे थे। लेकिन अब अडानी एंटरप्राइजेज इन सभी बातों को गलत साबित करते हुए शनिवार को इश्यू प्राइस में कटौती ना होने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा कि एफपीओ निर्धारित समय पर 20,000 करोड़ रुपये इश्यू साइज़ के साथ ही आएगा। फिलहाल, इसमें बदलाव करने का विचार अभी तक किया गया है।
अडानी ग्रुप ने कही ये बात
बता दें की एफपीओ का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये है। 27 जनवरी को ही इसकी ओपनिंग हो चुकी है। लेकिन इस दिन कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी, करीब 18.31 प्रतिशत गिरावट हुई है। पहले दिन केवल 1 प्रतिशत का ही सब्स्क्रिप्शन हुआ है। दरअसल, इसके पीछे का कारण हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट को बताया जा रहा। जिसमें अडानी ग्रुप पर डेट लेवल और टैक्स हेवंस का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए गए हैं। बावजूद इसके कंपनी के प्रवक्ता ने फ्लोर प्राइस में कटौती ना करने की घोषणा करते हुए कहा कि, ” इश्यू प्राइस के शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। निवेशकों, बैंकर्स और सभी स्टेकहोल्डर्स को इस एफपीओ पर भरोसा है। हमें भी इसकी सफलता पर पूरा यकीन है।”
इन बातों को गलत करार किया
इससे पहले खबर आई की की कंपनी इश्यू साइज़ में 10% की कटौती कर सकती है। साथ ही 30 जनवरी तक इसके टाइमिंग का फैसला हो सकता है। कंपनी ने इन सभी बातों के साथ Hindenburg Research की रिपोर्ट को भी गलत करार कर दिया है। और कहा है कि हिंडेनबर्ग के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।