अप्रैल महीने से बदल रहे पीएफ और ब्याज से संबंधित ये नियम, ध्यान दें वरना होगा नुकसान

employee news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप EPF खाताधारक है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी खबर है आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि निजी संस्थानों में काम करनेवाले लोग अपनी खून-पसीने की कमाई का कुछ हिस्सा अपने भविष्य के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा कराते हैं, रिटायरमेंट के बाद यही राशि उनके बुढ़ापे का सहारा बनती है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPFO) में सालाना 2.50 लाख रुपये से अधिक के योगदान पर टैक्‍स लगाने की योजना तैयार कर ली है, सरकारी कर्मचारियों के लिए राशि की यह सीमा पांच लाख रुपये निर्धारित की गई है, मगर अब नए आयकर नियमों के तहत, मौजूदा पीएफ खातों को एक अप्रैल 2022 से दो भागों में बांटा जा सकता है, कर (टैक्‍स) योग्‍य और गैर कर योग्‍य योगदान खाते.

जानिए, मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”