4 साल में इन शेयरों ने शेयरधारकों को बनाया मालामाल, जानें

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अडानी ग्रुप (Adani group) के शेयर इस समय काफी चर्चा में है। क्योंकि अडानी ग्रुप के शेयरों (Shares) ने अपने शेयरधारकों को कम समय में मालामाल करने का काम किया है। बता दें कि अडानी ग्रुप का यह शेयर 1,847 रुपये प्रति शेयर का हो गया है। इसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े…MP : इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 3 वर्ष की सेवा होगी अनिवार्य, लगेगी ड्यूटी, महिला कर्मचारियों को मिलेगी छूट

आपको बता दें कि अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने 4 साल में शानदार रिटर्न दिया है। अडानी ग्रीन के शेयर पिछले चार साल में 29.45 रुपये से बढ़कर 1,847 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 6,171.65% का रिटर्न दिया है। यानी जिस किसी निवेशक ने इस शेयर में चार साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता उसे आज 62.71 लाख रुपये का फायदा होता।

यह भी पढ़े…Car Price Hike: कार खरीदने का देख रहे सपना अब पड़ने वाला है भारी, बढ़ गए हैं कारों के दाम

गौरतलब है कि अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले एक साल में 46.03% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 1264 रुपये से बढ़कर 1,847 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 37.13% उछल चुका है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News