व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। नए कारोबारी सप्ताह का दूसरा दिन मंगलवार आज शेयर मार्केट (Share Market) में उत्साहजनक रहा। शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और बंद भी बढ़त के साथ ही हुआ। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों हरे निशान के साथ ओपन हुए और दिनभर बढ़त के साथ रहने के बाद हरे निशान पर ही बंद हुए।
आज 15 नवम्बर 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 15 November 2022) तेजी के साथ ओपन हुआ। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 69.16 अंक की तेजी के साथ 61693.31 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ ओपन हुआ, वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 22.50 अंक की तेजी के साथ 18351.70 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ खुला।
नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर कटाक्ष ‘उनके गुजरात जाने से बीजेपी को मिलेगा प्रचंड बहुमत’
दिनभर बढ़त के साथ ट्रेडिंग करने के बाद जब शेयर मार्केट (Share Market Today 15 November 2022) बंद हुआ तो बढ़त के साथ ही हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 248.84 अंक की बढ़त के साथ 61872.99 अंक के स्तर पर कारोबार करता बंद हुआ और निफ्टी (Nifty) 74.20 अंक की तेजी के साथ 18403.40 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ बंद हुआ।