Upcoming IPO 2023: अप्रैल माह की शुरुआत होने में मात्र 2 दिन बाकी है। अगले महीने भी कई कंपनियों ने आईपीओ खुले रहेंगे। जिसमें निवेशक दांव लगा पाएंगे। 3 अप्रैल तक सैटॉक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के इश्यू में निवेश करना मौका मिलेगा। इस दिन Avalon Technologies Limited का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग खुल जाएगा।
5 अप्रैल तक Exhicon Events Media Solutions Limited और Infinum Pharmachemi Limited का आईपीओ खुला रहेगा। एक्सीकॉन इवेंट्स मीडिया सोल्यूशन्स लिमिटेड इश्यू के तहत 21.12 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसके लिए निर्धारित प्राइस बैंड 61 रुपये से लेकर 64 रुपये है। वहीं फार्मा कंपनी इंफीनम फार्माकेमी लिमिटेड ऑफरिंग के जरिए 25.26 करोड़ रुपये फंड जुटाने का टारगेट रखती है। जिसके लिए प्राइस बैंड 135 रुपये प्रति शेयर है।
6 अप्रैल, 2023 तक तीन कंपनियों के आईपीओ खुले रहेंगे। सैंडकोड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 5.15 करोड़ का फंड जुटाएगा, जिसकी प्राइस बैंड 47 रुपये प्रति शेयर है। वहीं MOS Utility Limited का आईपीओ (प्राइस बैंड- 72 रुपये से लेकर 76 रुपये) भी इस लिस्ट में शामिल है।
एवलॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ
यह एक एलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज़ कंपनी है, जो 3 अप्रैल को अपना आईपीओ खुलेगी। इश्यू का फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 415 रुपये से लेकर 436 ररुपये है। कंपनी 865 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए 19,839,450 शेयरों को जारी करेगी। जिसमें से 7,339,450 शेयरों की पेशकश फ्रेश इश्यू के तौर पर होगी। वहीं 2 रुपये वाले 12,500,000 शेयरों की पेशकश ऑफर फॉर सेल क्व लिए होगी। आईपीओ इस लिस्टिंग 18 अप्रैल को हो सकती है।