Upcoming IPO: यदि आप भी ग्रे मार्केट में निवेश करके शानदार मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है। कल यानि 27 जनवरी 2023 को कास्ट आयरन लम्प्स और डक्टल आयरन पाइप फिटिंग बनाने वाली कंपनी अपना खुद का आईपीओ खोलने जा रही है। कंपनी का नाम Earthstahl & Alloys है। इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का साइज़ 13 करोड़ रुपये का है। जिसके लिए प्राइस बैंड 38 रुपये से लेकर 40 रुपये है।
आईपीओ की डिटेल्स
निवेशक एक लॉट में दांव लगा सकते हैं। प्रत्येक लॉट में 3000 शेयर्स हैं। जिसकी कीमत 120,000 रुपये है। 31 जनवरी तक आपको दांव खेलने का मौका मिलेगा। इस दिन इसकी क्लोज़िंग हो जाएगो। अलॉटमेंट की बेसिस 3 फरवरी को होगी। आईपीओ की लिस्टिंग 8 फरवरी को बीएसई और एसएमई पर हो सकती है। कंपनी के आईपीओ में प्रोमोटर्स की प्री इश्यू शेयर होल्डिंग 100 फीसदी है। वहीं पोस्ट इश्यू शेयस होल्डिंग 73.53 फीसदी है। इसके प्रोमोटर्स के नाम रवि ठाकुरदासजी लद्दा, राजेश सोमानी, प्रवीण सोमानी, पादम कुमार जैन है।
कंपनी के बारे में
कंपनी के बारे में बात करें तो यह 2009 से देश में कास्ट आयरन लम्प्स और डक्टल आयरन पाइप फिटिंग के उत्पादन और कारोबार का काम कर रही है। Earthstahl & Alloys Limited छत्तीसगढ़ के रायपुर के नजदीक दुलदुला गाँव के में स्थापित है। कंपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और स्मानी कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए आईपीओ ला रही है। जिससे जारी करने के खर्चे की पूर्ति भी होगी।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल साझा करना है। MP Breaking News किसी भी योजना, शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।