Bank Jobs 2023: देश के इन बैंकों में होगी बंपर भर्ती, 1144 पद हैं खाली, जानें पात्रता और आवेदन के नियम

Manisha Kumari Pandey
Published on -
ISRO Recruitment

Bank Jobs 2023: देश के विभिन्न बैंकों द्वारा बंपर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यदि आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अपनी काबिलियत के हिसाब से यहाँ आवेदन कर कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक में कई पद रिक्त हैं। सभी को मिलाकर 1100 से अधिक पद रिक्त हैं। आइए जानें आप कैसे और कब तक आवेदन इन बैंकों में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)

यह देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक है। BOI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023 है। जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिर के 350 पद और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के पद 150 पद रिक्त हैं। इच्छुक कैंडीडेट्स bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। क्रेडिट ऑफिसर के लिए ग्रेजुएट योग्यता अनिवार्य है। वहीं आईटी ऑफिसर के लिए कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशन/ इन्फॉर्मैशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स की योग्यता होगा जरूरी होगा। अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)

यह भी प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है। अधिग्रह अधिकारी के लिए 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार 14 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने का 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए। आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम 28 साल है। bankofbaroda.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ने 144 पदों पर भर्ती निकाली है। एसओ पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगा। आवेदन करने के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी कैंडीडेट्स को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। बीसीए/बीएससी (आईटी)/ बीटेक/ बीई (आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर विज्ञान/डिजिटल बैंकिंग) की डिग्री होना अनिवार्य होगा। आप idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारी के आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News