छात्रों के लिए UGC की बड़ी तैयारी, ‘नवीन साक्षरता स्कीम’ से मिलेंगे क्रेडिट अंक, यूजीसी NET-JRF एडमिट कार्ड-CUET UG 2023 पर जानें बड़ी अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
ugc discontinued mphil degree

UGC New Literacy Scheme-UGC NET-CUET UG 2023 : यूजीसी द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके तहत अब नया साक्षरता अभियान तैयार किया गया हैं। विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को हर साल कम से कम पांच अनपढ़ लोगों को पढ़ाना जरूरी होगा। इसके लिए छात्रों को क्रेडिट इसको भी दिया जाएगा। जल्द यह उनके कोर्स में जुड़ेगा। इसके लिए साक्षरता स्कीम को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

नए साक्षरता स्कीम के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में नई साक्षरता स्कीम को लागू किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की जा रही है। वहीं प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट को इससे जोड़ने के लिए भी कहा गया है। इस स्कीम में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही तरह के कोर्स को शामिल किया जाएगा।

छात्रों को विशेष प्रशिक्षण भी देने का सुझाव

विश्वविद्यालय के छात्रों को इस स्कीम के तहत एक अनपढ़ को पढ़ाने पर 5 क्रेडिट दिया जाएगा। हालांकि यह लाभ तभी मिलेगा जब सीखने वाले के साक्षर होने के प्रमाण पत्र उसे मिलेंगे। यूजीसी द्वारा की जा रही तैयारी के तहत राज्य सरकार और विश्वविद्यालय में राज्य की ओर से कुछ सेंटर भी खोलें जाएंगे।

देशभर में साक्षरता की मुहिम को तेज करने के लिए यह कवायद जारी है। मौजूदा समय में देश में साक्षरता दर 78% है। हालांकि नए अभियान में शत प्रतिशत आबादी को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। अनपढ़ लोगों को पढ़ाने के लिए छात्रों को विशेष प्रशिक्षण भी देने का सुझाव दिया गया है।

UGC CUET-UG 2023 के रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू

दूसरी तरफ यूजीसी द्वारा नवीन तैयारी की जा रही है। इसके तहत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA द्वारा यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के रजिस्ट्रेशन जल्दी शुरू होंगे। यूजीसी के अध्यक्ष की माने तो CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू किया जा सकता है।

पंजीकरण शुरू होने के साथ ही ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे। इस मामले में अध्यक्ष जगदीश कुमार की मानें तो फरवरी के पहले सप्ताह में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसी सप्ताह से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। इसके लिए परीक्षा तिथि भी साझा की गई है। कॉमन एंट्रेंस रिवर सिटी टेस्ट यूजी परीक्षा 21 मई से 31 मई 2023 के बीच आयोजित की जा सकती है।

यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

वही यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी महत्वपूर्ण अपडेट है। यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। दरअसल फॉर्म भरने के साथ ही विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है। दिसंबर सत्र 2022 के लिए 23 जनवरी 2023 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई है।

वही आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर 23 जनवरी किया गया था। अब छात्र के एडमिट कार्ड का इंतजार लंबा हो रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी के पहले -दूसरे सप्ताह में इसके लिए एडमिट कार्ड यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। नेट परीक्षा तैयारी कर रहे छात्र यूजीसी नेट के आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक

बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। 83 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन किया जाना है। देशभर के परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है। फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके साथ ही यूजीसी नेट जून 2023 सत्र के लिए भी परीक्षा शेड्यूल की घोषणा की गई है। जून 2023 की परीक्षा 13 जून से 22 जून के बीच आयोजित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News