CBSE टर्म-2 परीक्षा सहित नए सत्र पर आई बड़ी अपडेट, टर्म 1 वेटेज पर फैसला संभव, NPCC ने लिखा पत्र

CBSE 10th Term 2 Result 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सप्ताह की शुरुआत में ही 10वीं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। वहीं 26 अप्रैल से CBSE सत्र 2021-22 के लिए टर्म 2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। Term-1 परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद एक नई मांग ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल कई निजी स्कूलों ने आरोप लगाया कि स्कूल में परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा कदाचार की नीति को अपनाया गया है। वहीं कुछ निजी स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखे है। जिसमे 1 परीक्षा के लिए वेटेज को कम करने का आग्रह किया है।

CBSE अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस ने टर्म 1 परीक्षा में भी टेस्ट 20% से 30% तक कम करने के सुझाव दिए हैं। वहीं 10वीं 12वीं की परीक्षा के वेटेज में 70 से 80 फीसद तक की वृद्धि की बात कही है।बता दे कि 10वीं 12वीं टर्म 1 परीक्षा परिणाम जारी करने के कुछ दिनों के बाद यह पत्र CBSE तक पहुंचा है। निजी स्कूलों द्वारा पत्र में लिखा गया है कि हम सेंटर पर आयोजित की गई एवं परीक्षा के दौरान कई स्कूलों में अनुचित कदाचार को अपनाया गया है। वहीं छात्रों ने अधिकांश विषय में पूर्ण अंक प्राप्त किए हैं। जिस किसी को भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मिलने के बाद सूचना जरूरी हो गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi