JEE Main 2024 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा के तारीखों में बदलाव किया है। इस बात की जानकारी एनटीए ने गुरुवार को दी है। ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच होगा। इससे पहले एग्जाम की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी।
परीक्षा की नई तारीख
नए शेड्यूल के मुताबिक पेपर 2 (BE/BTech) का आयोजन 4, 5, 6, 7, 8 और 9 अप्रैल को देशभर के विभिन्न शहरों में दो शिफ्ट में होगा। पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा। दूसरा शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा। पेपर 2 का आयोजन 12 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।
सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी
28 मार्च को एनटीए ने जेई मेंस सेशन 2 के लिए एडवांस्ड सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी होंगे। देशभर के 319 और देश के बाहर 22 शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।