करियर टिप्स: ये हैं भारत के 6 सबसे महंगे कोर्स, लगती है मोटी फीस, 12वीं के बाद ले सकते हैं एडमिशन, देखें लिस्ट

भारत में एजुकेशन सस्ता नहीं है। ऐसे कई कोर्स हैं, जिनकी फीस अन्य देशों की काफी ज्यादा है। 12वीं के बाद इन्हें स्टूडेंट करियर ऑप्शन बना सकते हैं। आइए जानें सबसे महंगा कोर्स कौन-सा है?

Career Tips: 12वीं के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं। कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर तो कोई सीए बनना चाहते हैं। लेकिन उनके सपने के लिए सबसे बड़ी बाधा पैसे होते हैं। भारत में दिन प्रति दिन शिक्षा महंगी होती जा रही है। मनचाहे कोर्स और यूनिवर्सिटी के लिए छात्रों को मोटी फीस देनी होती है। यदि सरकारी संस्था में एडमिशन मिल तो राहत मिलती है। लेकिन यदि ऐसा न हो लोन लेने की नौबत आ जाती है।

भारत में ऐसी कई बैचलर डिग्री हैं, जिनकी फीस लाखों में है। कुछ में प्रतियोगिता के बाद भी जेब पर बोझ बढ़ता है। इस लिस्ट में मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं। हालांकि इन कोर्स की फीस कॉलेज, उनके स्थान और सुविधाओं पर निर्भर करती है। आइए जानें कौन-सा कोर्स सबसे महंगा है और इनकी कितनी हो सकती है?

एमबीबीएस

एमबीबीएस सबसे महंगे कोर्सेज की लिस्ट में शामिल है। नीट यूजी और अन्य परीक्षाओं के तहत इसमें दाखिला होता है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से पढ़ने पर इसकी फीस 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है। सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने पर फीस कम लगती है।

लॉ का कोर्स भी महंगा

12वीं के बाद यदि आप एलएलबी करके वकील या जज बनना चाहते तो इसके लिए मोटी फीस देनी पड़ सकती है। प्राइवेट और सरकारी कॉलेज की फीस अलग होती है। टॉप प्राइवेट कॉलेजों की फीस 50,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक हो सकती है।

बीटेक

12वीं के बाद बीटेक कोर्स भी काफी महंगा पड़ सकता है। आईआईटी की फीस भी लाखों में होती है। यदि आप प्राइवेट कॉलेज से बीटेक करते हैं तो 10 से 15 लाख रुपये फीस देनी पड़ सकती है।

अन्य महंगे कोर्सेस की नाम

  •  यदि आप नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी जैसे संस्थाओं से B.Des का कोर्स करते हैं तो इसके लिए 10 से 25 लाख रुपये तक की फीस देनी पड़ सकती है।
  • B.Arch का कोर्स अच्छे प्राइवेट इंस्टिट्यूट से काफी महंगा पड़ सकता है। फीस 25 लाख रुपये तक हो सकती है।
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी और अप्लाइड न्यूट्रिशन जैसे संस्थानों से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो इसकी 10 लाख रुपये तक हो सकती है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News इन बातों के सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता।)


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News