एक हफ्ते में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा (CBSE Board Exam 2025) शुरू होने वाली है। डेट शीट के मुताबिक कक्षा बारहवीं केमिस्ट्री का पेपर 27 फरवरी 2025 को होने वाला है। छात्रों के पास इस विषय की तैयारी के लिए 25 से 26 दिन का समय बाकी है।
साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए केमिस्ट्री का विषय बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसमें प्राप्त अंक कॉलेज में दाखिले और ओवरऑल स्कोर को प्रभावित करते हैं। कई छात्रों को बड़े सिलेबस और कॉम्प्लेक्स कॉन्सेप्ट के कारण यह विषय कठिन लगता है। कुछ स्टूडेंट्स तो न्यूमेरिकल प्रश्न डरते हैं। यदि तैयारी सही से की जाए तो केमिस्ट्री के विषय में भी अच्छा अंक प्राप्त किया जा सकता है। बता दें केमिस्ट्री में 30 अंक प्रैक्टिकल और 70 अंक का थ्योरी पेपर होता है। इसलिए 90 से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होता है। यहाँ कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करने केमिस्ट्री बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त किया जा सकता है।
ऐसे करें तैयारी
- केमिस्ट्री के विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सबसे पहलेपूरे सिलेबस को अच्छे से पढ़ें और समझे। समय पर पूरा सिलेबस कवर करें। मार्किंग स्कीम हिसाब से तैयारी करें। उन टॉपिक्स और चैप्टर पर ध्यान दें जिनका वैटेज अधिक है।
- एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ें। इसके बाद अन्य प्रेफरेंस बुक को हाथ लगाएं। केमिकल थर्मोडायनेमिक्स, सॉलिड स्टेट, एटॉमिक स्ट्रक्चर्स, मोल कॉन्सेप्ट जैसे चैप्टर से न्यूमेरिकल प्रश्न अधिक आते हैं। एनसीईआरटी में दिए गए उदाहरण और प्रश्नों को अच्छे से सॉल्व करें।
- न्यूमेरिकल को अच्छे से सॉल्व करने के लिए कांसेप्ट को समझें और फार्मूला याद करें। फॉर्मूला का फ्लैशकार्ड जरूर तैयार करें।
- आप जो भी पढ़ रहे हैं उसका शॉर्ट नोट जरूर शॉर्ट नोट/फ्लैश कार्ड बनाएं। ऑर्गैनिक केमिस्ट्री के महत्वपूर्ण रिएक्शन का माइन्ड मैप तैयार रखें। ताकि परीक्षा से एक-दो दिन क्विक रिवीजन में मदद मिलें।
- कॉन्सेप्ट क्लियर रखने के लिए शिक्षकों की सहायता ले सकते हैं। अपने सहपाठियों के साथ ग्रुप डिस्कशन भी कर सकते हैं। डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की मदद भी ले सकते हैं।
- कक्षा 12वीं केमिस्ट्री के पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व जरूर करें। सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध सैंपल पेपर को भी प्रेक्टिस करें। इससे आपके प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी। आप न्यूमेरिकल का अभ्यास भी कर पाएंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा और परीक्षा के दिन टाइम मैनेजमेंट करने में परेशानी भी नहीं होगी।
- टेक्सबुक में दिए गए ग्राफ और टेबल का अभ्यास जरूर करें।
- जिन टॉपिक में आपकी पकड़ कमजोर है उन पर अधिक ध्यान दें। महत्वपूर्ण टॉपिक को नजरअंदाज ना करें। नियमित तौर पर रिवीजन करते रहें।
पेपर लिखते समय इन बातों का रखें ख्याल
- परीक्षा के दिन सबसे पहले प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ें। यदि समझ ना आए तो दोबारा पढ़ें। उन प्रश्नों को पहले सॉल्व करें जो आपको अच्छे से आता है।
- प्रत्येक सेक्शन के लिए जरूरत के हिसाब निर्धारित करें। लॉंग आन्सर में अधिक समय लगेगा। वहीं कम समय में MCQ को लिखें।
- उत्तरों के रिव्यू के लिए 10-15 मिनट का समय निकालें। चेक करें कहीं आपने कोई प्रश्न छोड़ तो नहीं दिया। न्यूमेरिकल प्रश्नों मेंगणना संबंधित गलतियों को जरुर चेक करें।
- आंसर शीट में प्रश्नों के संख्या सही लिखें।
- डायग्राम और टेबल को साफ और स्पष्ट बनाएं। कॉपी को गंदा ना करें।
- न्यूमेरिकल प्रश्नों को स्टेप वाइज़ सॉल्व करें।