CBSE : जारी किया सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Amit Sengar
Published on -
ssc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई के छात्रों (CBSE Students) के लिए बड़ी खबर है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) द्वारा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे cbse.gov.in, results.cbse.nic.in व results.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े…सोने में पश्चिम बंगाल की इस लड़की ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इतने लाख लोगों को हरा कर बनी विजेता

बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा में पास हुए छात्रों को कंबाइन मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। छात्र डिजिलॉकर से अपने ये सर्टिफिकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। 9 सितंबर से मार्क्स की रीचेकिंग करा सकेंगे। चेक हुई आंसरशीट की कॉपी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था। टर्म-2 की परीक्षाओं के बाद फाइनल रिजल्ट जुलाई 2022 में घोषित किया जा चुका है। इस बार कक्षा 12 में कुल 92.71 फीसदी छात्र और कक्षा 10 में 94.40% छात्र सफल हुए हैं।

यह भी पढ़े…Video : भीड़ में खोया बच्चा, एक शख्स ने कंधे पर बिठाया, बैंड ने गाना गाया

गौरतलब है कि कक्षा 10 की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त 2022 से 29 अगस्त 2022 तक आयोजित की गई थीं। वहीं कक्षा 12 की मुख्य परीक्षाओं में जो छात्र सफल नहीं हो पाए थे उनके लिए 23 अगस्त से परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
>> सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिख रहे लिंक Class 12 Compartment Exam Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
>> अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
>> अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे प्रिंटआउट कराकर रख सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News