CBSE ने जारी किया 12वीं टर्म-1 का परीक्षा परिणाम, जानें कहां और कैसे देखें

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं टर्म -1 परीक्षा का परिणाम (12th Term-1 Exam Result) जारी कर दिया है पिछली बार की तरह इस बार भी परिणाम स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से भेजे गए हैं स्कूल ही परिणाम डाउनलोड कर के छात्रों को सौंपेंगे, छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपना परिणाम पता कर सकते हैं बता दें कि इस बार सीबीएसई ने छात्रों के परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी न करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़े…Government Jobs 2022: इन पदों पर निकली भर्ती, 23 मार्च तक करें आवेदन, 1 लाख तक वेतन

हम आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से जारी किए गए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम को केवल संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल शिक्षा मेल आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे बता दें कि बोर्ड की ओर से केवल थ्योरी के परिणाम भेजे गए हैं, प्रायोगिक और आंतरिक परीक्षा के अंक पहले से ही स्कूलों के पास में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े…मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब पढ़ाई जाएगी रामचरितमानस

परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2021 तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी, पहली बार, बोर्ड ने बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट पर परीक्षा आयोजित की। प्रत्येक प्रश्न में समान अंक थे जो कुल 40 अंकों के थे भले ही अंक घोषित किए जाएंगे, सीबीएसई ने घोषणा की कि कोई भी छात्र टर्म 1 के परिणाम के आधार पर फेल या पास नहीं होगा, अंतिम परिणाम दूसरे सत्र की परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा, 31 मार्च तक बकाए वेतन का भुगतान, प्रमोशन-PF-ESI का भी मिलेगा लाभ

टर्म 2 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। दूसरे सत्र के प्रश्न पत्र में शेष 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम (जो CBSE की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है) के प्रश्न शामिल होंगे। इसमें केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रारूपों के प्रश्न शामिल होंगे। दूसरे सत्र के लिए नमूना प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News