CBSE Exam : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, सीबीएसई ने जारी किया नोटिस, इस तरह मिलेगा लाभ, बोर्ड परीक्षा पर जानें नई अपडेट

cbse exam 2024

CBSE Exam 2023 : सीबीएसई द्वारा छात्रों के लिए बड़ी तैयारी की गई है। दरअसल बोर्ड परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों के शैक्षणिक दस्तावेज के सत्यापन पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है, जो छात्रों के लिए जानना बेहद आवश्यक है। सीबीएसई द्वारा अपने सिस्टम में लगातार बदलाव किया जा रहा है। पढ़ाई, परीक्षा पैटर्न और तरीके को लेकर सिलेबस तक में बदलाव किए गए हैं। अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया गया है। 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले सीबीएसई ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर छात्रों को जानकारी दी है।

ऑनलाइन मोड में दस्तावेज का सत्यापन

जारी नोटिस के तहत सीबीएसई 10वीं-12वीं के दस्तावेज का सत्यापन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। 2001 से लेकर 2022 तक के दस्तावेज डिजिलॉकर एप पर अपलोड कर दिए गए हैं। अब छात्र अपने सत्र के अनुसार दस्तावेज का सत्यापन कर सकेंगे। वहीं अंकपत्र और प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन डीजी लॉकर पर ही किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi