सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) जुलाई के मध्य में शुरू होगा, जाने डिटेल्स

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) इसी महीने होने वाली है।

एक सीरीज के तहत आयोजित होने वाली यह परीक्षा जुलाई के मध्य से शुरू होकर अगस्त के मध्य तक चलेगी, जिसमें 15, 16, 19, 20 और 4 जुलाई एवं , 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त की तारीखें शामिल हैं।

एनटीए के निदेशक विनीत जोशी के अनुसार, सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को एक ‘शहर सूचना पर्ची (city intimation slip)’ प्रदान की जाएगी, जिसे वह cuet.samarth.ac.in पर लॉगिन करने के बाद डाउनलोड कर सकते है।

इस स्लिप पर उस शहर का नाम और तारीख होगी, जहां उम्मीदवार को परीक्षा के लिए उपस्थित होना है। परीक्षा केंद्र (Examination Centre) का विवरण परीक्षा की निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले मिल जाएगा ।

ये भी पढ़े … पीएम बनने की रेस में ऋषि सुनक ने पहले दौर में हासिल की जीत

ईमेल पर भी आएगा एडमिट कार्ड

CUET-UG के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को 12 जुलाई को उनके ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र (Admit Card) मिलेंगे और इसके अलावा, उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके इसे cuet.samarth.ac.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही एडमिट कार्ड रोल आउट होना शुरू होंगे, उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर नोटिफिकेशन मिल जाएगी।

उम्मीदवार अपना परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख नहीं बदल सकेंगे। हालांकि, विषम परिस्थितियों में एक विशेष अनुरोध किया जा सकता है।

ये होगा पैटर्न –

सीयूईटी-यूजी में तीन भाग होंगे –

सेक्शन – 1 : (आईए (IA) और आईबी (IB)), भाषा
सेक्शन -2 : मुख्य विषय का ज्ञान
सेक्शन -3 : सामान्य ज्ञान

ये भी पढ़े … ओडिशा के बालासोर में खुलेगा बैंक नोट पेपर मिल

परीक्षा का समय

प्रवेश परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी –

सुबह की शिफ्ट : सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक

शाम की शिफ्ट : दोपहर 3 बजे से शाम 6:45 बजे तक

बता दे, तीनों सेक्शन में टेस्ट दो दिन में देना होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उम्मीदवारों के अंक काटे जाएंगे (Negative Marking)। हालांकि, किसी प्रश्न का प्रयास न करने और उसे अनुत्तरित छोड़ने के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News