नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बीते दिनों सीबीएसई ने दसवीं के रिजल्ट की घोषणा की।रिजल्ट की घोषणा करने के बजाय स्कूलों तक सभी छात्रों के परफॉर्मेंस डाटा को भेजा। इसी दौरान answer key से जुड़ा एक विवादित मामला सामने आया है। दरअसल, एक स्कूल ने ओड़िया विषय के answer key को लेकर कुछ प्रश्नों के answer को गलत बताया है। स्कूल के मुताबिक कई प्रश्न ऐसे हैं जिनका answer सीबीएसई द्वारा भेजे गए answer key में गलत है।
यह भी पढ़े… 16 मार्च से भारत में शुरू होगा 12-14 आयुवर्ग के लिए भी टीकाकरण अभियान..
जिसके जवाब में CBSE ने एक्शन लेने की बात कही है। और कहा है कि इस मुद्दे स्पेशल कमेटी बैठाई जाएगी। Answer key से जुड़े इस पर बोर्ड जांच करेगा। ताकि इस पर निष्पक्ष जांच हो सके। CBSE 24 घंटे के अंदर इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है।
#CBSE #cbseforstudents #Students pic.twitter.com/Hg5P8x24Cg
— CBSE HQ (@cbseindia29) March 14, 2022