सीयूईटी यूजी (CUET UG 2025 ) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक है। 4 दिनों के भीतर फॉर्म भरा जा सकता है। करेक्शन पोर्टल 24 मार्च 2025 को खुलेगा। शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 23 मार्च 2025 है।
फॉर्म भरते समय कई छात्रों को सब्जेक्ट सिलेक्शन में परेशानी हो रही है। एनटीए ने छात्रों को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पढ़ने की मंजूरी दी है। स्टूडेंट्स उन विषयों में भी एडमिशन ले सकते हैं, जो कक्षा 12वीं में नहीं पढ़ा। लेकिन छात्रों को एडमिशन के दौरान विषविद्यालय द्वारा जारी नियमों का अनुपालन करना होगा। इसे लेकर कंफ्यूजन बढ़ रहा है। अब तक FAQ भी जारी नहीं किया गया है।

भविष्य में बदल सकता है एग्जाम पैटर्न
इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किए हैं। अब विश्वविद्यालय अनुदान प्रवेश परीक्षा के लिए नई टेस्टिंग टेक्नोलॉजी लागू करने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में यूजीसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने भविष्य में होने वाले एग्जाम में नई परीक्षण तकनीक लागू हो सकती है।
आयोग अनुकूली परीक्षण की अवधारणा पर चर्चा कर रहा है। जिसके तहत हर छात्र को उनकी क्षमताओं के हिसाब से एक अनूठा प्रश्न पत्र मिलेगा। स्टूडेंट्स द्वारा उत्तर लिखते ही, एक ऐल्गोरिदम उनकी क्षमता का आकलन करेगा। साथ ही कठिनाई लेवल कोप सम्योजित करेगा। कुमार ने सांख्यिकी पद्धति “आइटम रिस्पॉन्स थ्योरी” की चर्चा भी की है। इससे कठिनाई लेवल के मूल्यांकन और छात्रों की प्रतिक्रिया का विश्लेषण करने में मदद मिलेगा। अपनी-अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार छात्र कोर्स की पहचान कर पाएंगे। यह नियम कब लागू होगा इस संबंध में आयोग ने कोई घोषणा नहीं की है।
How is adaptive testing transforming entrance exams by using a dynamic question paper that adjusts difficulty based on student responses, ensuring fair and accurate assessment?
Listen to UGC Chairman, Prof. M. Jagadesh Kumar (@mamidala90).#EntranceExams #Exams #Students… pic.twitter.com/6IqjdmLQFZ
— UGC INDIA (@ugc_india) March 15, 2025
सीयूईटी यूजी में कितने विश्वविद्यालय शामिल
सीयूईटी यूजी परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में 8 मई से 1 जून तक आयोजित होगी। इस बार एग्जाम हाइब्रिड नहीं बल्कि सीबीटी मोड में आयोजित होंगे। यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कि इस साल 304 विश्वविद्यालयों को प्रवेश परीक्षा में शामिल किया गया है। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।