12वीं पास के लिए सुनहरा मौक़ा, यहां निकली हैं बंपर भर्तियां, 80 हजार से ज्यादा सैलरी

Published on -
Golden-opportunity-for-the-12th-pass

करियर। अगर आप देश सेवा से जुड़कर कुछ करना चाहते हैं, बीएसएसफ में भर्ती होने का जज्बा रखते हैं, सैनिक बनकर देश की सुरक्षा करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है| सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है| इस तरह आप अपना ख्वाब पूरा कर सकते हैं| हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पद के लिए 14 मई, 2019 से आवेदन शुरू किए हैं। रेडियो के लिए कुल 300 वैकेंसी हैं और रेडियो मैकेनिक के लिए 772 कुल वैकेंसी हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 जून, 2019 को रात 11:59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप बीएसफ में नौकरी करना चाहते हैं तो इस भर्ती से जुड़ी जानकारी पहले जान लें. उसके बाद ही आवेदन करें|  कुल 1072 हेड कांस्टेबल के पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। भर्ती के लिए 14 मई, 2019 से आवेदन शुरू किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 जून, 2019 को रात 11:59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए योग्यता और भर्ती का पूरा विवरण आप इस खबर में पढ़ सकते हैं 

पदों का विवरण

हेड कांस्टेबल के 1072 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए 300 पद और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए 772 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं|

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आयु सीमा: भर्ती में 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह उम्र 12 जून 2019 के आधार पर तय की जाएगी।

सैलरी : 25,500-81,000 रुपए प्रतिमाह

यहां समझिये चयन की प्रक्रिया 

बता दें बीएसएफ द्वारा निकली वैकेंसी के तहत इसमें चार चरणों से उम्मीदवारों को गुजरना होगा| पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 28 जुलाई, 2019 (अस्थायी) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा  200 अंकों की होगी जिसमें चार सब-पार्ट्स होंगे: फिजिक्स, मैथेमेटिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश, जीके और सेक्शंस में क्रमशः 40, 20, 20 और 20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक समूह को आवंटित अंक क्रमशः 80, 40, 40 और 40 हैं। इसके बाद  PST, PET और डॉक्यूमेंटेशन और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो लिखित परीक्षा में क्वॉलिफाई होते हैं। चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण की संभावित तिथियां क्रमशः 9 अक्टूबर, 2019 और 24 नवंबर, 2019 हैं। उम्मीदवारों के चयन में तीसरी प्रक्रिया एक फाइनल मेडिकल एग्जामिशनेशन होगी जो 30 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। मेडिकल एग्जाम के बाद, फाइनल मेरिट सूची HC (RO) और HC (RM) के लिए अलग से तैयार की जाएगी। बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति पूरे देश में कहीं भी हो सकती है|

इन तारीखों को रखें ध्यान 

-आवेदन की प्रक्रिया शुरू- 14 मई 2019

-आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 जून है

-लिखित परीक्षा की तारीख- 28 जुलाई 2019


अप्लाई ऑनलाइन 

https://rectt.bsf.gov.in/authenticated/registrationform#


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News