करियर, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके काम की है। 10वीं पास के लिए रेलवे (Indian Railway Recruitment 2021) में नौकरी का सुनहरा मौका है। दक्षिण रेलवे ने 3378 पदों पर भर्ती निकाली है।इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो चुकी है, जो 30 जून तक जारी रहेगी।
MP Board :10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द, इस आधार पर होगा मूल्यांकन
भारतीय रेलवे (Indian Railway Recruitment 2021) ने दक्षिण रेलवे (Southern Railway) के तहत विभिन्न डिवीजनों में एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर के लिए आवेदन मांगे हैं।10वीं पास और ITI अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
MP Weather Alert: मप्र के इन संभागों-जिलों में बारिश के आसार, 3 जून को केरल पहुंचेगा मानसून
दक्षिण रेलवे Indian Railway Recruitment 2021) द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार कुल 3378 पदों में कैरिज वर्कस में 936, गोल्डनरॉक वर्कशॉप में 756 पोस्ट, सिग्नल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप के 1686 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें कि प्रेंटिस के पदों पर अप्लाई करने वाले आवेदकों को 10वीं में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
यहां देखें पूरी डिटेल्स
कुल पद-3378
पद और पोस्ट- कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर- 936 पोस्ट
- रेलवे अस्पताल/पेरम्बूर- 83
- इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप/पेरम्बूर- 120
- लोको वर्क्स/पेरम्बूर- 214
- इंजीनियरिंग वर्कशॉप/अराकोनम- 67
- चेन्नई डिवीजन (RS/AJJ)- 60
- चेन्नई डिवीजन (RS/AVD)- 88
- चेन्नई डिवीजन (RS/TBM)- 60
- चेन्नई डिवीजन (DSL/TNP)- 07
- चेन्नई डिवीजन (C&W/BBQ)- 40
- चेन्नई डिवीजन (RS/RPM)- 27
गोल्डनरॉक वर्कशॉप – 756 पद
- सेंट्रल वर्कशॉप पोनमलाई- 334
- तिरुचिरापल्ली डिवीजन- 217
- मदुरै डिवीजन- 149
सिग्नल एंड टेलिकॉम वर्कशॉप, पोदनूर – 1686 पोस्ट
- पालघाट और S&T डिवीजन पोदनूर- 36
- सिग्नल एंड टेलिकॉम्यूनिकेशन पोदनूर, कोयंबटूर- 59
- त्रिवेंद्रम डिवीजन- 683
- पालघाट डिवीजन- 666
- सलेमपुर डिवीजन- 242
- कुल पद- 1686
योग्यता- 10वीं के साथ-साथ ITI पास होना जरूरी । फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- दक्षिण रेलवे द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गिनती 30 जून 2021 तक की उम्र के आधार पर होगी।
आवेदन शुल्क- आवेदन के लिए जनरल और OBC कैटगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये । वहीं SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं।