JEE Advanced 2024 Registration: आईआईटी में दाखिला लेने के लिए जेईई एडवांस 2024 का रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन करने के लिए पहले ये तारिख 21 अप्रैल की थी जिसे अब बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दिया गया है। वहीं इसके लिए परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई है। आइए जानते है परीक्षा से जुड़ी जानकारी साथ ही यह भी कि आवेदन कैसे भरें।
परीक्षा से जुड़ी महत्तवपूर्ण तारीख
जेईई एडवांस 2024 के लिए आवेदन 27 अप्रैल शुरू है। वहीं, आवेदन करने के लिए अंतिम तारिख 26 मई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई रखी गई है। इससे जुड़ी और भी जानकारी के लिये आप आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
जेईई एडवांस 2024 के लिए इस तरह करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- यहां पर दिख रहे जेईई एडवांस 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गए सभी पर्सनल डिटेल्स भरकर आगे बढ़े।
- यहां पर जेईई एडवांस 2024 का फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- फॉर्म भरने के बाद उसकी एक प्रति जरूर डाउनलोड कर लें।
जेईई एडवांस 2024 के कटऑफ
इस साल जेईई एडवांस के लिए कटऑफ अंक बढ़ा दिए गए हैं। जहां पर जेईई मेन 2024 में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम कटऑफ 93.2 पर्सेंटाइल है। जो साल 2023 में 90.7 और साल 2022 में 88.4 था। वहीं इस बार ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 81.3 पर्सेंटाइल है, ओबीसी वर्ग के लिए 79.6 पर्सेंटाइल है, एससी के लिए 60 पर्सेंटाइल और एसटी के लिए 46.6 पर्सेंटाइल है।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड और रिजल्ट
जेईई एडवांस 2024 का एडमिट कार्ड 17 मई को जारी कर दिया जाएगा। 17 मई से उम्मीदवार इसे परीक्षा के दिन तक डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का रिजल्ट 9 जून को जरी होगा। लेकिन उससे पहले 2 जून को आंसर की जारी कर दिया जाएगा।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा दो पालियों में आयाजित की जाएगी। जिसमें पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा, वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स के पास एडमिट कार्ड जरूर होना चाहिए।