JEE Main Result 2022 : जारी किया NTA ने जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे

Amit Sengar
Published on -
result

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन (JEE Main) के पहले चरण का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए अपने परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया गया था। रिजल्ट के साथ एनटीए ने कट ऑफ सूची भी जारी कर दी है, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…सीएम शिवराज ने बताया कैसे बचें आकाशीय बिजली से, सबको सुरक्षित रहने की सलाह


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”