JEE Mains 2023 Session 2: कुछ दिनों पहले ही जेईई मेंस 2023 के परिणामों की घोषणा हुई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 फरवरी से सेशन 2 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर आज से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित होगी। इसके स्कोर के आधार पर देश के विभिन्न इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में उम्मीदवारों का दाखिला होगा। अप्रैल में 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 तारीख को एग्जाम का आयोजन होगा।
NTA ने उम्मीदवारों को किया अलर्ट
उन उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी, जिन्होनें सेशन 1 के लिए आवेदन किया। सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक जारी रहेंगे। इसके अलावा एनटीए छात्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक कोई भी उम्मीदवार एक से ज्यादा आवेदन नहीं कर सकता। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाईट jeenta.nta.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन सेशन 2 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा, यहाँ पूछे गए सभी डिटेल्स को अच्छे से दर्ज करें।
- आप दस्तावेजों को अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें। और भविष्य के लिए प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।