करियर डेस्क।
अगर आप 12 वी पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 429 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। ये भर्तियां हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर हो रही है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या समकक्ष से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 + 2) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
ये देखें पूरी जानकारी
पदों की संख्या
429
पद का नाम
हेड कॉन्स्टेबल
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या समकक्ष से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 + 2) परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
आयु सीमा
18-25 साल
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और मेडिकल परीक्षा पर आधारित होगा।
इनको मिलेगी छूट
एससी/एसटी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी आवेदकों को 3 साल की छूट दी गई है।
सैलरी
उम्मीदवारों को लेवल-4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए पे दिया जाएगा।
रिजर्व पे 5200 रुपए से 20200 रुपए है।
ग्रेड पे के 2400 रुपए अलग से दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार CISF की वेबसाइट https://www.cisf.gov.in पर जाकर 20 फरवरी, 2019 तक शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।