NEET UG 2024 Application Correction : नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये जरूरी खबर है। नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए भरे गए फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका है, क्योंकि कल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आवेदनों में सुधार के लिए खुली विंडो बंद कर देगी। अगर फॉर्म भरते समय आपसे कोई गलती हो गयी है तो उसे आज ही ठीक कर लें। आइए जानते है फॉर्म में सुधार कैसे करना है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिये भरे गए फॉर्म में सुधार करने का आखिरी मौका है। इसके लिए आपको इस आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा। इसकी मदद से आपको परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। यहां से आप अपने आवेदनों में सुधार तो कर ही सकते है इसके अलावा आप आने वाली जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
सुधार करने के लिए देने होंगे पैसे
बता दें कि आवेदन में किसी तरह का भी सुधार करने के लिए आपको उसके अलग से पैसे देने होंगे। बिना पैसों के आपके आवेदन में सुधार नहीं हो सकेगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपने आवेदन में लिंग से लेकर वर्ग तक का बदलाव कर सकते है। लेकिन अपना नंबर या फिर ईमेल एड्रेस जिसका इस्तेमाल आपने रजिस्ट्रेशन के समय किया गया था वो नहीं बदले जा सकते है।
आवेदन में बदलाव करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
- यहां पर मांगे गए जानकारी को भरकर लॉगिन करें फिर एप्लीकेशन करेक्शन विंडो तक जाएं।
- एप्लीकेशन करेक्शन विंडो पर जाकर आपको जो भी बदलाव करने है वो करें।
- आप अपने फॉर्म में जो भी बदलाव करें उसे ध्यान से पढ़ ले फिर मांगे गए पैसों को जमा कर दें।
- इसी के साथ आप अपने फॉर्म को सबमिट कर दें और आपके आवेदन में सुधार हो जाएगा।