नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यह प्रतियोगिता स्पेन की संस्थाओं मोनो फोटो द्वारा आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता का उद्देश्य नवाचार, मौलिक कहानियों, अनजान जगहों, जीवो के आश्चर्यचकित करने वाले व्यवहार आदि को सामने लाना है प्रतियोगिता को 4 सेक्शन में आयोजित किया जा रहा है पहला व्यक्तित्व फोटोग्राफी इसके तहत नौ कैटेगरी माउंटेन एक्टिविटी, ममल्स, बर्ड्स, अदर एनिमल, प्लांट लाइफ, लैंडस्केप, अंडर वाटर वर्ल्ड, इकोलॉजिकल रिपोर्ट और आर्ट इन नेचर निर्धारित की गई है दूसरा फोटोग्राफी इसकी थीम नेचुरल पोर्टफोलियो रखी गई है तीसरा एनवायरमेंटल फोटोग्राफी फॉर यंग पीपल इसकी थीम चेंजिंग प्लानेट रखी गई है और चौथा है ओपन कॉल। इसके तहत मल्टीमीडिया स्टोरी टेलिंग को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े…Government Jobs 2022: इन पदों पर निकली भर्ती, 23 मार्च तक करें आवेदन, 1 लाख तक वेतन
योग्यता : – प्रतियोगिता में एमेच्योर और प्रोफेशनल दोनों ही तरह के फोटोग्राफर और वीडियो में कर भाग ले सकते हैं।
क्या मिलेगा : – विजेताओं को अलग-अलग कैटेगरी में लगभग ₹31 लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि :- 30 अप्रैल 2022