MP Board : 9वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, 1 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षाएं, गाइडलाइन जारी

MP Board Exam

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड (MP Board) नौवीं से बारहवीं (9th-12th) तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है, दरअसल अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं (half yearly exam) की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक संचालित की जाएगी। साथ ही प्रश्न पत्र के संबंधित सभी जरूरी तैयारियों को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। लोक शिक्षण (DPI) मध्य प्रदेश के आयुक्त अभय वर्मा ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

जारी गई गाइडलाइन के मुताबिक सभी संयुक्त संचालक को अपने संभाग में हायर सेकेंडरी स्कूलों के कक्षा 11वी और 12वी के संभागों की सभी विषयों के प्रश्न पत्र तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए भी अंग्रेजी माध्यम में प्रश्नपत्र अलग से तैयार करवाए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi