MP Board Exam 2023 : एमपी बोर्ड छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 1 मार्च 2023 से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए। हाई सेकेंडरी और हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा के लिए नियम और निर्देश भी तय किए गए हैं। साथ ही हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल वोकेशनल वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। स्कूल के प्राचार्य की सील और हस्ताक्षर के साथ ही एडमिट कार्ड अनिवार्य होंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। MPBSE की विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी वोकेशनल सहित अन्य परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया गया है। स्कूल के प्राचार्य प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर अपने पद मुद्रा यानी सील और हस्ताक्षर के साथ छात्रों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे।
रोके गए कुछ स्कूलों के एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र एमपी ऑनलाइन लिमिटेड और माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा डेडीकेटेड पोर्टल पर जा सकते हैं। वहीं परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन स्कूलों द्वारा 20% घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट नहीं किया गया है। ऐसे संस्थानों के प्रवेश पत्र को रोक दिया गया है। घोषणा पत्र ऑनलाइन जमा होने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
18 लाख छात्र परीक्षा में होंगे शामिल
वही बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। नवीन नियम के तहत परीक्षार्थियों को केवल एक ही आंसर सीट उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि इस बार आंसर शीट के पन्ने बढ़ाए गए हैं। 20 पन्नों की उत्तर पुस्तिका को बढ़ाकर 32 पन्ने की उत्तर पुस्तिका किया गया है।
इसके साथ ही 3800 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है। नकल प्रकरण को रोकने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया। जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। साथ ही पर्यवेक्षकों की नजर भी रहेगी उड़नदस्ता परीक्षा केंद्रों पर शामिल रहेंगे। बता दें कि इस वर्ष 18 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।