भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के MP Board नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। दरअसल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं के लिए ब्लू प्रिंट (blue print) जारी कर दिए गए हैं। इस बार एमपी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ब्लू प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं। ब्लूप्रिंट में दिए गए पाठ्यक्रम से ही छात्रों के लिए परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा जारी किए गए ब्लूप्रिंट शिक्षा सत्र 2022 के लिए है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार 2022 23 में एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि की समीक्षा कर सकते हैं।
प्रायोगिक परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च तक आयोजित की जाएगी। एमपी बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाकर 9वीं से 12वीं तक की क्वेश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं। प्रश्न बैंक को आसानी से इसके उपयोग में भी ला सकते हैं।
दरअसल बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रश्नपत्र 50 से लेकर 70% तक प्रश्न बैंक क्वेश्चन पेपर से ही पूछे जाते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए यहां इसके लिंक भी उपलब्ध कराई जा रही है।
ये रही लिंक
https://www.vimarsh.mp.gov.in/(S(f1ehpdanh0gma4ur22dgqrc3))/Examination.aspx