National Automobile Olympiad: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड को लेकर बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को पत्र लिखा है। कक्षा पांचवी से लेकर 12वीं के छात्रों को इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया है। सीबीएसई ने स्कूलों से प्रिंसिपल से आग्रह किया है कि वे छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
ओलंपियाड के बारे में
नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड एक फ्री और ओपन प्रोग्राम है, जिसे ऑटोमेटिक स्किल डेवलपमेंट काउंसलिंग द्वारा लॉन्च किया गया है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच ऑटोमोटिव स्किल को बढ़ावा देना है। यह ओलंपियाड उन छात्रों के लिए एक प्लेटफार्म बेहतरीन प्लेटफार्म है, जो ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अपने ज्ञान, विशेषज्ञता और प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस प्रोग्राम में सैद्धांतिक मूल्यांकन, व्यवहारिक प्रदर्शन और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया गया है। इस प्रोग्राम के जरिए छात्रों को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के विशेषज्ञ से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। साथ ही इस क्षेत्र में करियर को लेकर वे छानबीन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
तीन ग्रुप में होगी प्रतियोगिता
ओलंपियाड के टारगेट दर्शक को तीन ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप एक में कक्षा 6, 7 और 8 को शामिल किया गया है। ग्रुप 2 में कक्षा 9-10 और ग्रुप 3 में 11वीं-12वीं को शामिल किया जाएगा।