NEET PG 2023: देश में मेडिकल छात्रों द्वारा नीट पीजी की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग जोरों-शोरों से हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमबीबीएस छात्रों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। 7 फरवरी यानि आज सरकार ने परीक्षा में बैठे वाले उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। दूसरी बार Intersnship की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जहां पहले इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ डेट 30 जून अब उसे 11 अगस्त कर दिया गया है। इससे पहले 31 मार्क से बढ़ाकर 30 जून की गई थी।
मंत्रालय ने बताई ये वजह
इस निर्णय की जानकारी देते हुए मंत्रालय ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों समेत 5 राज्यों में 13 हजार से अधिक एमबीबीएस छात्रों के फ्यूचर को देखते हुए नीट पीजी 2023 परीक्षा के लिए इंटर्नशिप पूर्ण करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त करने का निर्णय लिया गया है।
BDS छात्रों को मिली राहत
इतना ही नहीं केन्द्रीय सरकार ने BDS छात्रों के लिए राहत भरी घोषणा की है। मंत्रालय के मुताबिक कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 3 हजार से अधिक बीडीएस छात्र नीट एमडीएस 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे। विलंबित इंटर्नशिप के कारण परीक्षा से वंचित छात्रों को राहत देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने पात्रता पूर्ण करने के लिए इंटर्नशिप की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जिन 2023 कर दिया हो।
Considering the future of more than 13,000 MBBS students across 5 States/UTs who were not eligible for #NEET PG 2023 exam due to delayed internship, MoHFW has decided to extend last date of completion of internship for eligibility to 11th Aug 2023.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 7, 2023
More than 3000 BDS students across States/UTs were not eligible for #NEET MDS 2023 exam due to delayed internship.
To benefit them, MoHFW has decided to extend the last date of completion of internship for eligibility to 30th June 2023.
Wishing all candidates the very best.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 7, 2023