NEET PG 2024: नीत पीजी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने परीक्षा की तारीख को पूर्वनिर्धारित (Preponed) किया है। नोटिस के अनुसार यह फैसला पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड, मेडिकल काउंसलिंग कमिटी के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय और चिकित्सा विज्ञान के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की बैठक के दौरान लिया गया है। 7 जुलाई जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 23 जून को होगी।
दूसरी बार हुआ परीक्षा की तारीखों में बदलाव
नीट पीजी के एनएमसी ने नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। बता दें कि परीक्षा की तारीखों में दूसरी बार बदलाव किया गया है। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 3 मार्च को होने वाला था, जिसे 7 जुलाई तक बढ़ाया गया था।
देखें नया टाइम टेबल
नए शेड्यूल के अनुसार 23 जून को नीट पीजी परीक्षा का आयोजन होगा। 15 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा होगी। 5 अगस्त 2024 से लेकर 15 अक्टूबर 2024 तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी। 16 सितंबर 2024 से शैक्षिण सत्र शुरू होगा। जॉइनिंग की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 होगी। इंटर्नशिप को पूरा करने की आखिरी तिथि 15 अगस्त 2024 है।
ये है वजह
यह फैसला लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए लिया गया है। निर्वाचन आयोग देशभर चुनाव का आयोजन सात चरणों में करेगा। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून मतदान होंगे। वोट की गणना 4 जून होगी।