NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी के करेक्शन विंडो ओपन होनी तारीख घोषित कर दी है। एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक 18 मार्च से करेक्शन पोर्टल ओपन हो जाएगा। 20 मार्च तक छात्र ऑफिशियल पर जाकर आवेदन में सुधार कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में सुधार या बदलाव की अनुमति नहीं होगी। इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च तक नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नंबर और ईमेल में बदलाव की अनुमति नहीं
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल को छोड़ कर सभी जानकारियों में बदलाव कर सकते हैं। आधार रि-ऑथेंटिकेशन में भी सुधार किया जा सकता है। यह फाइनल बदलाव होगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए कैंडीडेट्स को exams.nta.ac.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
कैसे करें फीस का भुगतान?
अभ्यर्थी करेक्शन के लिए जरूरी फीस का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के जरिए कर सकते हैं। फाइनल करेक्शन शुल्क भुगतान करने के बाद ही होगा। कैटेगरी, PWD स्टेटस और जेंडर शुल्क की राशि को प्रभावित कर सकते हैं, ज्यादा फीस भुगतान की जरूरत पड़ सकती है। अतिरिक्त शुल्क रिफ़ंड नहीं होगा।