JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास कल 31 मई 2024 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की रिस्पांस शीट जारी करेगा। ऐसे उम्मीदवार जो इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट 9 जून को आएगा।
इतने बजे जारी होगी रिस्पांस शीट
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की रिस्पांस शीट 31 मई यानी कल शाम को 5 बजे जारी किया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि रिस्पांस शीट पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए जारी किया जाएगा। वहीं इसके बाद 9 जून को जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट को जारी किया जाएगा।
नोट कर लें जरूरी तारीख
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की रिस्पांस शीट कल जारी होगी। इसके बाद 2 जून 2024 को सुबह 10 बजे प्रोविजनल रिस्पांस शीट जारी किया जाएगा। वहीं 2 जून से लेकर 3 जून तक उम्मीदवार किसी भी सवाल या जवाब को लेकर आपत्ति कर सकते हैं। इनपर विचार करने के बाद ही फाइनल आंसर-की और रिजल्ट 9 जून 2024 को सुबह 10:00 बजे जारी किया जाएगा।
9 जून को आएंगे नतीजे
आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट 9 जून को जारी करेगा। इसी दिन रैंक भी जारी किया जाएगा। इस बात का ध्यान रखे कि रैंक लिस्ट केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी होगी जिन्होंने पेपर 1 और पेपर टू दोनों दिए हैं। वहीं जेईई एडवांस्ड परीक्षा के कुल नंबरों के आधार पर रैंक लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु होगी।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर कैंडिडेट पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलते ही अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
- ऐसा करते ही आपको रिस्पांस शीट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- इसे ठीक तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें।