कोरोना काल में पढाई छोड़ चुके ऐसे छात्रों की मदद करेगी यह स्कॉलरशिप

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोटक शिक्षा निधि द्वारा स्कॉलरशिप (scholarship) के लिए स्कूल और कॉलेज जाने वाले उन छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य को खो दिया है इस स्कॉलरशिप का और देश ऐसे छात्रों की आर्थिक मदद कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है कक्षा 1 से डिप्लोमा और ग्रेजुएशन स्तर तक के कोर्स करने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…CBSE टर्म-2 परीक्षा सहित नए सत्र पर आई बड़ी अपडेट, टर्म 1 वेटेज पर फैसला संभव, NPCC ने लिखा पत्र

आपको बता दें कि सही स्कॉलरशिप और फेलोशिप प्रोग्राम आपको अच्छे फैकल्टी और नौकरी की बारीकियों तक पहुंच प्रदान करके आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं साथ ही विदेश में कुछ अध्ययन छात्रवृत्तियां आपको बहुत कम शुल्क पर उच्च अध्ययन के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों में जाने में मदद कर सकती हैं।

यह भी पढ़े…MP Politics : 2024 का MP चुनाव लड़ेंगी उमा भारती, सामने आया बड़ा बयान, पार्टी-The Kashmir Files पर कही बड़ी बात

पात्रता : – ऐसी कैंडिडेट्स जिनके माता-पिता दोनों की मौत हो गई हो अथवा माता पिता में से किसी एक की मौत हुई हो या परिवार के मुखिया कमाने वाले सदस्य की मौत माता-पिता के अलावा हो गई हो देश के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदक स्कूल या कॉलेज जाने वाला छात्र होना चाहिए आवेदक की आयु 6 से 22 वर्ष के बीच हो।

आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News