जारी हुआ SSC CHSL टियर 2 परीक्षा का शेड्यूल, यहां जानिए कब शुरू होगी परीक्षा

क्या आप भी SSC की कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (CHSL) परीक्षा के पहले चरण में सफलता प्राप्त कर चुके हैं? अगर ऐसा है तो आपको बता दें कि SSC ने दूसरे चरण के लिए परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (CHSL) परीक्षा के दूसरे चरण की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने टियर-1 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली हैं, अब वे सभी टियर-2 परीक्षा में शामिल होने की तैयारी शुरू कर सकते हैं। दरअसल SSC द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, SSC CHSL टियर-2 की यह परीक्षा 18 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

दरअसल यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है, जिन्होंने टियर-1 में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार अब उन्हें टियर-2 चरण के माध्यम से ही अगले स्तर पर जाना होगा। ऐसे में टियर-2 परीक्षा के परिणामों के आधार पर ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन भी किया जाएगा।

कब आयोजित की गई थी टियर-1 परीक्षा?

वहीं आपको बता दें कि SSC CHSL 2024 के टियर-1 चरण की परीक्षा 1 जुलाई 2024 से 11 जुलाई 2024 के बीच ली गई थी। इसके साथ हो इसके परिणाम 7 सितंबर 2024 को जारी किए गए थे। दरअसल टियर-1 में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मौका है। सभी की उम्मीदें टियर-2 परीक्षा पर टिकी हैं, जो उम्मीदवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

इतने उम्मीदवारों को किया गया है चयनित

जानकारी दे दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित CHSL 2024 के टियर-1 परीक्षा में लगभग लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, हालांकि इनमें से केवल चयनित उम्मीदवार ही टियर-2 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वहीं SSC के आंकड़ों की मानें तो, कुल 39,835 उम्मीदवारों को लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जबकि 1,630 उम्मीदवार डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और DEO ग्रेड A पदों के लिए चयनित किए गए हैं।

जानिए कटऑफ प्रक्रिया

दरअसल विभिन्न श्रेणियों और पदों के लिए कटऑफ पर नजर डाली जाए तो इनके लिए अलग अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग (General) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 30 प्रतिशत, ओबीसी (OBC) और (EWS) के लिए यह अंक 25 प्रतिशत है। वहीं अन्य श्रेणियों के लिए यह कटऑफ 20 प्रतिशत रखा गया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News