SSC GD Re-Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) दोबारा कुछ केंद्रों पर दोबारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करने वाला है। इस बारे में आयोग ने 20 मार्च बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। सूचना के मुताबिक केंद्रों पर तकनीकी समस्या होने के कारण एसएससी ने उम्मीदवारों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इस दिन होगी पुनः परीक्षा
पुनः परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2023 को किया जाएगा। जो भी उम्मीदवारों 20 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें ही पुनः परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्रों के नाम, तारीख, शहर और उम्मीदवारों की संख्या की लिस्ट आयोग ने ssc.gov.in पर जारी की है।
26 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के तहत केंद्र सशस्त्र पुलिस और एसएसएफ में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों की संख्या 26,146 है। कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन में चयनित फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें आन्सर-की
एसएससी जीडी आंसर की के साथ-साथ ऑब्जेक्शन पोर्टल भी जल्द खुल सकता है। हालांकि आयोग ने अब तक उत्तर कुंजिका के लिए कोई भी तारीख घोषित नहीं की है। प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति दर्ज करने पर 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर चेक करें।
- पीएफ को डाउनलोड कर लें। आप चाहे तो भविष्य के संदर्भ में इसकी हार्ड कॉपी निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।