करियर, डेस्क रिपोर्ट। जिस business की बात यहाँ हो रही है उसमे लागत कम है, और मुनाफा अधिक। यह ऐसे प्रोडक्ट है जिनकी डिमांड मार्केट में बनी रहती है। यह है, डिस्पोजल कप, प्लेट, चम्मच, गिलास इत्यादि। यह एक ऐसा आइटम है जिसकी डिमांड हर रोज, हर मौसम बारह महीने बनी रहती है। अब बात आती है कि इस व्यापार को शुरू कैसे करे। इन सब आइटम में से हम आज डिस्पोजल कप के विषय में चर्चा करते हैं, जिन्हें बनाने की प्रक्रिया भी सरल है और यह बिकते भी बहुत जल्दी हैं।
यह भी पढ़ें – IRCTC लाया है आपके लिए खास बिजनेस ऑफर, आज ही शुरू करें अपने नए करियर की शुरुआत
चाय की दुकान, जूस, होटल, रेस्टोरेंट, शादी, बर्थडे पार्टी इत्यादि में हर दिन डिस्पोजल ग्लास हाई डिमांड प्रोडक्ट माना जाता है। इस व्यापार को शुरू करने के लिए सेंट्रल govt भी आपकी सहायता करने के लिए आगे आई है और पूरी लागत का 75% निवेश केंद्र सरकार की ओर से होगा, आपको कुल लागत का केवल 25% ही लगाना है। इसके लिए आपको अधिक नहीं मात्र 500 वर्ग फुट की जगह चाहिए, जहां मशीन और कच्चे माल को रखा जा सके, साथ ही बने हुए फाइनल माल को सही तरीके से जमा कर रखा जा सके।
इस व्यापार के लिए दो तरह की मशीनें मार्केट में उपलब्ध हैं – एक छोटी मशीन, जो एक ही साइज के कप बनाती है और दूसरी बड़ी मशीन, जिसमे साइज के अनुसार डाई चेंज की जा सकती है। इन मशीनों की कीमत उनके साइज पर डिपेंड करती है, साथ ही जो raw materials है उसमे दो तरह के कागज आपको लगते हैं, पहला पेपर रील, दूसरा बॉटम रील। पेपर रील की कीमत, 90 रुपए प्रति किलो है, वही बॉटम रील 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में आसानी से मिल जाता है।
यह भी पढ़ें – अपने परमानेंट काम के साथ शुरू करें यह साइड बिजनेस, घर बैठे होगी मोटी कमाई
इतनी हो सकती है कमाई
यदि आप सालभर में 300 दिन भी काम कर लेते हैं तो लगभग 2 करोड़ यूनिट डिस्पोजल कप बना सकते हैं। बाजार में इसे कम से कम 30 पैसे प्रति नग के हिसाब से भी यदि आप इसे बेचेंगे, तो आप खुद ही लगाइए हिसाब, कितना मोटा मुनाफा लेकर आप घर वापस आयेंगे।