MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

इन 22 यूनिवर्सिटी में कभी न लें दाखिला, UGC ने फर्जी घोषित किया, संशोधित लिस्ट जारी  

यूजीसी ने फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है। इसमें दिल्ली के एक कॉलेज को हाल ही में शामिल किया गया है। स्टूडेंट्स को इन संस्थानों में दाखिला न लेने की सलाह दी जाती है। 
इन 22 यूनिवर्सिटी में कभी न लें दाखिला, UGC ने फर्जी घोषित किया, संशोधित लिस्ट जारी  

AI Generated Image

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग छात्रों के हित में कई विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित घोषित किया है। इन संस्थानों को कोई भी प्रोग्राम या कोर्स के लिए डिग्री ऑफर करने की अनुमति नहीं है। यूजीसी ने छात्रों और अभिभावकों को इस संस्थान में दाखिला लेने से मना किया है। यहाँ दाखिला लेना छात्रों के करियर को बर्बाद भी कर सकता है। फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.gov.in पर उपलब्ध है। जिसके जरिए उम्मीदवार यह समझ सकते हैं कि कहाँ एडमिशन लें और कहाँ नहीं।

दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इन इंजीनियरिंग कोटला मुबारकपुर को हाल ही में आयोग ने फर्जी घोषित किया है। इस संबंध नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया था। जिसके मुताबिक इस यूनिवर्सिटी यूजीसी अधिनियम 1956 का घोर उल्लंघन करते हुए विभिन्न डिग्री और पाठ्यक्रम चल रहा है। इसके पास यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 22 और धारा 3 के तहत मान्यता प्राप्त है। न ही इसे कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार है।

देश के 22 विश्वविद्यालय फेक 

यूजीसी अब तक 22 यूनिवर्सिटी को फेक घोषित कर चुका है। इसमें दिल्ली के 10 संस्थान शामिल हैं। इसके अलावा केरल के दो, महाराष्ट्र का एक, पश्चिम बंगाल का दो, उत्तर प्रदेश के चार, पुडुचेरी का एक और आंध्र प्रदेश के दो यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में शामिल हैं।

दिल्ली के विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट, वर्ल्ड पीस ऑफ़ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, एडीआर सेंट्रिक जूरिजिकल यूनिवर्सिटी कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरयागंज,  इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंजीनियरिंग, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी) को इस सूची में शामिल किया गया है।

अन्य कॉलेजों के नाम देखें 

  • सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, केरल
  • इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ प्रोफेटिक मेडिसिन कोजहिकोदे, केरल
  • महाराज अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर महाराष्ट्र
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन कोलकाता
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च कोलकाता
  • गांधी हिंदी विद्यापीठ प्रयाग इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
  • महामाया टेक्निकल विश्वविद्यालय गौतम बुद्ध नगर नोएडा उत्तर प्रदेश
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी ओपन यूनिवर्सिटी अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
  • भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, लखनऊ उत्तर प्रदेश
  • श्री बोधी एकेडमी फॉर हायर एजुकेशन, पुडुचेरी
  • क्राइट्स न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश
  • बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडिया विशाखापट्टम आंध्र प्रदेश
5384249_Fake_University_List_Hindi_march_2023