UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून सेशन का ऑब्जेक्शन विंडो बंद हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही रिजल्ट घोषित कर सकता है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर पाएंगे।
एनटीए ने 12 सितंबर को यूजीसी नेट जून सेशन की प्रोविजनल आन्सर-की जारी की थी। 14 सितंबर तक उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया था। हालांकि इससे पहले चुनौतियों की अंतिम तिथि 13 सितंबर थी, लेकिन एजेंसी ने उम्मीदवार की मानंग पर डेडलाइन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। फीस 200 रुपये प्रति प्रश्न-उत्तर तय की गई थी।
कब जारी होगा रिजल्ट? (UGC NET Result Update)
प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर दर्ज की गई आपत्तियों की जांच विशेषज्ञों की द्वारा की जाएगी। इसे बाद फाइनल आन्सर-की जारी होगी। अंतिम उत्तर कुंजी के बाद यूजीसी नेट के परिणाम घोषित होंगे। पिछले सभी यूजीसी नेट परीक्षाओं के परिणाम एनटी 90 दिनों के भीतर जारी करता आ रहा है। उम्मीदव है कि इस साल भी एजेंसी इस रिकॉर्ड को कायम रखेगी। बता दें कि यूजीसी नेट जून सेशन का आयोजन 21 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच हुआ था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (Steps to check scores)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर यूजीसी नेट जून 2024 रिजल्ट के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- नया वेब पेज खुलेगा। यहाँ एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
- अब “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।