नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021-22 के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यूपी डीईएलईडी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर रिजल्ट को जाकर चेक करें।
यह भी पढ़े…अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने रिजल्ट से एक दिन पहले (7 अप्रैल, 2022) UPTET 2021 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी थी। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी टीईटी की परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी और अपना परीक्षा परिणाम तथा स्कोर कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…MP News : BJP में नियुक्तियां, इन्हें मिलीं बड़ी जिम्मेदारियां
गौरतलब है कि इस वर्ष यूपीटीईटी की प्राथमिक स्तर पर 39% और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं, यूपीटीईटी परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जो ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा। पहले इसकी वैलिडिटी सात साल तक के लिए होती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर लाइफटाइम यानी आजीवन कर दिया गया है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।
ऐसे करें परीक्षा परिणाम डाउनलोड
>> उम्मीदवार सबसे पहले यूपी डीईएलईडी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
>> अब होम पेज पर प्रदर्शित ‘UPTET Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
>> इसके बाद दिए गए फील्ड कॉलम में जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
>> अब यूपी परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
>> इसके बाद उम्मीदवार यूपी टेट का परिणाम 2022 डाउनलोड कर लें।