MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

चम्पावत में बारात की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी, मां-बेटे समेत 5 की मौत, ड्राइवर पर नशे में होने का शक

Written by:Ankita Chourdia
उत्तराखंड के चम्पावत में एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। पिथौरागढ़ लौट रही बारातियों से भरी एक बोलेरो जीप खाई में गिर गई, जिसमें मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हैं। शुरुआती जांच में ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आई है।
चम्पावत में बारात की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी, मां-बेटे समेत 5 की मौत, ड्राइवर पर नशे में होने का शक

चम्पावत: उत्तराखंड के चम्पावत जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों को ले जा रही एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और उसके मासूम बेटे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चम्पावत के बालातड़ी गांव आई थी। गुरुवार देर रात शादी संपन्न होने के बाद बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी। रात करीब 2:30 बजे बाघधार के पास बारातियों के काफिले में शामिल बोलेरो (यूके 04टीबी/2074) अचानक बेकाबू हो गई और सीधे खाई में समा गई।

ड्राइवर के नशे में होने की आशंका

लोहाघाट के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ड्राइवर का नशे में होना लग रहा है। ड्राइवर भास्कर पांडा भी घायलों में शामिल है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के असल कारणों की जांच शुरू कर दी है।

एक ही परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस हादसे ने दिल्ली से शादी में शामिल होने आए एक परिवार को सबसे गहरा जख्म दिया है। दिल्ली निवासी सुरेश चौबे ने अपनी पत्नी भावना चौबे और 6 साल के बेटे प्रियांशु को खो दिया। उनका 5 वर्षीय दूसरा बेटा चेतन भी घायल है और अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चा बार-बार अपनी मां को पुकार रहा है, जिससे अस्पताल में मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।

मृतकों और घायलों की सूची

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमों ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को खाई से निकाला और लोहाघाट उप-जिला चिकित्सालय पहुंचाया। शुक्रवार सुबह सभी शवों को खाई से बाहर निकाला गया।