रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। साइक्लोन और ट्रफ के कारण पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, इसके असर से अगले 48 घंटों में मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के संकेत है।छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज शुक्रवार 22 जुलाई को भिलाई, रायपुर और दुर्ग समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
कर्मचारियों शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर! जल्द मिलेगा मानदेय का लाभ, विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की प्रबल संभावना है और कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।आज शुक्रवार को भी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर भारी वर्षा के भी आसार हैं। मानसून के असर से 23 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। एक जून से 21 जुलाई यानि 51 दिनों में प्रदेश में 465.1 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य वर्षा की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार अभी मानसून ट्रफ गंगा नगर, रोहतक, हरदोई, देहरी, जमशेदपुर, बालासोर होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड और उसके पास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसकी वजह से आगामी 24 घंटे के दौरान बारिश के आसार हैं।आज छत्तीसगढ़ मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। वही राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 23 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है।
MPPSC 2020: 24 जुलाई को आयोजित होगी ये परीक्षा, 111 पदों पर होनी है भर्ती, ये रहेंगे नियम
बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 448.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 21 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1144.1 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 152.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
21 जुलाई तक बारिश का रिकॉर्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 161.8 मिमी, सूरजपुर में 240.2 मिमी, जशपुर में 181.6 मिमी, कोरिया में 251.1 मिमी, रायपुर में 311.2 मिमी, बलौदाबाजार में 413.4 मिमी, गरियाबंद में 528.7 मिमी, महासमुंद में 467.5 मिमी, धमतरी में 550.9 मिमी, बिलासपुर में 460.6 मिमी, मुंगेली में 500.0 मिमी, रायगढ़ में 383.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 516.6 मिमी, कोरबा में 333.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 451.4 मिमी, दुर्ग में 433.7 मिमी, कबीरधाम में 426.4 मिमी, राजनांदगांव में 513.3 मिमी, बालोद में 609.2 मिमी, बेमेतरा में 326.4 मिमी, बस्तर में 559.3 मिमी, कोण्डागांव में 542.3 मिमी, कांकेर में 642.8 मिमी, नारायणपुर में 467.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 552.0 मिमी और सुकमा में 443.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।