रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। प्री मानसून और द्रोणिका के प्रभाव के चलते छत्तीसगढ़ का मौसम अचानक से बदल गया है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। छ्त्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज 13 जून 2022 सोमवार को कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। वही 16 जून तक मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकता है।
MP Weather: 9 संभागों में बारिश के आसार, बिजली गिरने-चमकने का भी अलर्ट, अगले हफ्ते आएगा मानसून
सीजी मौसम विभाग (CG Weather alert) के अनुसार, 13 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने व अंधड़ चलने की संभावना है। मानसून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है ऐेसे में मानसून के 14 से 16 जून के बीच प्रदेश में पहुंचने की संभावना है। पहले 11 जून तक मानसून आने की संभावना जताई थी।