CG Weather : 3 संभाग और 18 जिले में बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, चलेंगी तेज हवाएं, बिजली गिरने की संभावना, मानसून-लो प्रेशर का असर

Kashish Trivedi
Published on -

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में अभी बारिश (CG Weather) का दौर जारी रहेगा। सरगुजा बिलासपुर के अलावा दुर्ग में आज 21 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग (weather department)  की माने तो 18 जिलों के कई स्थानों पर आज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम को देखते हुए फिर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

20. 21 और 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कई जिले में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। जिसमें सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, रायपुर के अलावा बलौदाबाजार और बस्तर में भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए अति भारी बारिश की संभावना भी जताई है। वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ माना जा रहा है। डिप्रेशन के छत्तीसगढ़ के उत्तरी सीमा से गुजरने के बाद इन जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 3 संभाग में आज भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो मानसून धोनी का कब पश्चिम चोर हिमालय की तराई में स्थित है, पूर्वी छोर गोरखपुर, गया से होते हुए दक्षिण पूर्व की और मध्य बंगाल की खाड़ी तट स्थित है। जिसके कारण 21 अगस्त को बिलासपुर दुर्ग सहित सरगुजा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई। इसके अलावा महानदी से गंगरेल और शिवनाथ नदी तांदुला खरखारा और मोगरा बांध से हजारों क्यूबिक पानी को छोड़ा गया है।

 Rashifal 21 August 2022 : सिंह-तुला-वृश्चिक के पदोन्नति-यात्रा-लाभ के योग, मेष-मिथुन को रखना होगा विशेष ध्यान, जानें 12 राशियों का भविष्यफल

प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं। अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। 21 अगस्त और 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ के पूर्वी हिस्से सहित पश्चिमी हिस्से में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर धमतरी दुर्ग नारायणपुर रायपुर राजनांदगांव और कांकेर जिले में बारिश की संभावना जताई गई है।

बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून के 81 दिन बीतने के साथ ही 20 जिले में 56 फीसद से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। छत्तीसगढ़ में बीजापुर में सबसे अधिक 111 फीसद अधिक बारिश देखने को मिली है। वही मानसूनी सीजन में अब तक छत्तीसगढ़ में 945.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बंगाल की खाड़ी में दो मजबूत सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ था। प्रदेश में जुलाई और अगस्त महीने में काफी अच्छी बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं सबसे कम बारिश सरगुजा में रिकॉर्ड की गई है।

बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम की वजह से एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरू हुआ। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई हिस्से में अभी से 24 घंटे में भारी बारिश देखने को मिली है जबकि अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 24 घंटे के अंदर बलरामपुर सूरजपुर के अलावा बस्तर में भी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। जगदलपुर, बिलासपुर और रायपुर में भी बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। 20 अगस्त तक प्रदेश में 48 से ज्यादा बारिश देखने को मिली है।

CG Weather : 3 संभाग और 18 जिले में बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, चलेंगी तेज हवाएं, बिजली गिरने की संभावना, मानसून-लो प्रेशर का असर CG Weather : 3 संभाग और 18 जिले में बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, चलेंगी तेज हवाएं, बिजली गिरने की संभावना, मानसून-लो प्रेशर का असर CG Weather : 3 संभाग और 18 जिले में बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, चलेंगी तेज हवाएं, बिजली गिरने की संभावना, मानसून-लो प्रेशर का असर


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News