रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। छग मौसम विभाग (CG Meteorological Department) ने आज शनिवार 8 अक्टूबर 2022 को प्रदेश कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।वही कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वही प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने के भी आसार है। एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1266.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
Transfer 2022: फिर प्रशासनिक फेरबदल, 88 अधिकारियों के तबादले, कई एएसपी-डीएसपी बदले, यहां देखें लिस्ट
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून की विदाई रेखा इन दिनों उत्तरकाशी, नजीबाबाद, आगरा, ग्वालियर, रतलाम और भरूच है। वही आंध्रप्रदेश से उत्तराखंड तक एक द्रोणिका के कारण छत्तीसगढ़ में खाड़ी से काफी नमी आ रही है, जिसके प्रभाव से ही आज 8 अक्टूबर शनिवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।आमतौर पर 30 सितंबर तक मानसून सीजन होता है, लेकिन अक्टूबर में मौसम में बदलाव के चलते हो रही बारिश के कारण प्रदेश से मानसून की 15 अक्टूबर के बाद विदाई तय मानी जा रही है।प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।
पिछले छह दिनों में राज्यभर में हल्की से मध्यम 2.5 मिमी औसत बारिश हुई, जो नार्मल से 89 फीसदी कम है। वही उत्तरी छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में अच्छी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस बार जून से सितंबर तक मानसून सीजन में 17 साल में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई है।बिलासपुर, जशपुर, सूरजपुर, जांजगीर आदि उत्तरी इलाकों में अच्छी वर्षा हुई है। छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई की तारीख 15 अक्टूबर है, लेकिन आमतौर पर 20-25 के बाद ही मानसून विड्राल होता है। तब तक छिटपुट बारिश होती रहती है।
यह भी पढ़े….हजारों पेंशनरों को दिवाली से पहले तोहफा, राशि जारी, जल्द खाते में आएगी पेंशन की रकम
गौरतलब है कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1266.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज सात अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2418.5 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 600.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
जिलेवार बारिश का रिकॉर्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1015.0 मिमी, बलरामपुर में 1032.1 मिमी, जशपुर में 1060.4 मिमी, कोरिया में 882.8 मिमी, रायपुर में 928.0 मिमी, बलौदाबाजार में 1176.0 मिमी, गरियाबंद में 1269.2 मिमी, महासमुंद में 1163.9 मिमी, धमतरी में 1316.3 मिमी, बिलासपुर में 1458.0 मिमी, मुंगेली में 1321.0 मिमी, रायगढ़ में 1224.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1382.8 मिमी, कोरबा में 1225.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1081.4 मिमी, दुर्ग में 980.4 मिमी, कबीरधाम में 1132.6 मिमी, राजनांदगांव में 1228.0 मिमी, बालोद में 1294.6 मिमी, बेमेतरा में 723.3 मिमी, बस्तर में 1821.8 मिमी, कोण्डागांव में 1280.9 मिमी, कांकेर में 1547.5 मिमी, नारायणपुर में 1462.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 1817.8 मिमी और सुकमा में 1609.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।