Chhattisgarh News : दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED धमाके में 10 जवान शहीद, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए हैं और एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि यह जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। जो बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है इसी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम फेंका था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”